जाने दिल्ली में कबसे सस्ती होने वाली है शराब, केजरीवाल सरकार का फैसला

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में शराब को पर लगाया गया 70 फ़ीसदी स्पेशल कोरोना टैक्स वापस लेने का ऐलान किया है.

अब 10 जून से दिल्ली में शराब सस्ती हो जाएगी. केजरीवाल कैबिनेट ने आज रविवार को शराब पर लगने वाले कोरोना टैक्स को वापस लेने का फैसला किया.

यह खबर समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार स्पेशल कोरोना टैक्स भले ही सरकार ने वापस लेने का फैसला किया, लेकिन शराब के सभी ब्रांड पर 20 से 25% तक वेट बढ़ाया गया है.

5 मई से दिल्ली में शराब की दुकान खोलने की केजरीवाल सरकार ने अनुमति 70 फ़ीसदी कोरोना टैक्स लगा कर दी थी, जिससे दिल्ली में शराब के दाम बढ़ गए थे.

शुरुआती दौर में तो शराब के दाम बढ़ने के बावजूद भी दुकानों पर लंबी कतारें लगी रहती थी, उसके बाद अब लोग सामान्य तरीके से शराब खरीदने लगे थे.

इस कोरोना टैक्स से दिल्ली सरकार ने 24 दिन में 161 करोड़ की कमाई की.

आंकड़ों के हिसाब से दिल्ली सरकार ने 4 मई से 30 मई तक 234 करोड़ रुपए के लगभग  की शराब बेची, और 161 करोड़ की कमाई की.

 

दिल्ली के बॉर्डर से लगते हुए शहर जैसे गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद में शराब के दाम कम थे और दिल्ली में महंगी शराब होने के कारण बिक्री लगातार कम हो रही थी. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने कोरोना टैक्स को खत्म करने का फैसला लिया ऐसा माना जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here