महा EXIT POLL: बंगाल में सबके दावे अलग, पर बंगाल और असम में फिर BJP सरकार



प. बंगाल (West Bengal) में आज आखिरी चरण का मतदान खत्म हो गया. 2 मई को पश्चिम बंगाल समेत असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में वोटों की गिनती होगी. इन 4 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी? हम आपको 5 प्रदेशों के नतीजों का महा EXIT POLL बता रहे हैं. बंगाल की जनता किसे राम-राम कहेगी? क्या बंगाल में पीएम मोदी की लहर देखने को मिलेगी या फिर ‘दीदी’ एक बार फिर बाजी मार जाएंगी. जानें क्या कहता है महा Exit Poll-

इंडिया टीवी-Peoples Pulse के एग्जिट पोल के मुताबिक, बंगाल में बीजेपी को 181 से ज्यादा सीटें मिल सकती हैं, वहीं ममता बनर्जी की टीएमसी को 74 से ज्यादा सीटें मिल सकती हैं। उधर, असम में सर्बानंद सोनोवाल के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार सत्ता में आती दिख रही है।

पश्चिम बंगाल (194 सीटें)

INDIA TV-PEOPLES PLUS- की मानें तो पश्चिम बंगाल में कांटे की टक्कर होती दिखाई दे रही है. बंगाल में बीजेपी को 173 से 192 सीटें मिल रही हैं जबकि टीमएसी को 64 से 88 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को मात्र 7 से 12 सीटें मिलेंगी जबकि अन्य के खाते में 0 सीटें जा रही हैं.

Republic-CNX की मानें तो पश्चिम बंगाल में कांटे की टक्कर होती दिखाई दे रही है. बंगाल में बीजेपी को 138 से 148 सीटें मिल रही हैं जबकि टीमएसी को 126 से 136 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को मात्र 6 से 9 सीटें मिलेंगी जबकि अन्य के खाते में 1 से 3 सीटें जा रही हैं. लेकिन ABP-C Voter की मानें तो पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की TMC फिर से बढ़त बना रही है.

आपको बता दें कि साल 2016 में पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने 294 सीटों में से 211 सीटों पर जीत हासिल की थी और कांग्रेस ने 76 सीटों पर कब्जा किया था. भारतीय जनता पार्टी को सिर्फ 3 सीटों पर जीत मिली थी. इसके अलावा 4 सीटों पर अन्य ने अपनी जीत हासिल की थी. लेकिन इस साल पिक्चर अलग हैं. चुनाव प्रचारों में मोदी लहर साफ देखने को मिली. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि बंगाल में बीजेपी इस बार कड़ी टक्कर देने की स्थिति में है.

असम (126 सीटें)

Exit Poll BJP+ Cong+ Others

आज तक-Axis 80 45 2
न्यूज 24 Chanakya 70 56 0
ABP C Voter 54 59 3
Republic CNX 79 54 2
Maha Exit Poll 73 51 2

इंडियाटुडे एक्सिस के एग्जिट पोल के मुताबिक BJP असम में सरकार बनाती दिखाई दे रही है. साल 2016 के चुनावी नतीजों की बात करें तो असम में 126 सीटें हैं और यहां पिछले चुनाव में बीजेपी नीत एनडीए ने 86 सीटें जीती थीं और कांग्रेस नीत यूपीए ने 26 सीटों पर कब्जा जमाया था. एआईयूडीएफ ने 13 सीटों पर जीत हासिल की थी.

तमिलनाडु (234 सीटें)

Exit Poll AIADMK+ DMK+ Others
Republic-CNX 58-68 160-170 4-6
ABP-C voter 58-70 160-172 0-7
Aajtak Axis 38-54 175-195 0-5

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here