वीकली एक्सपायरी पर बाजार में दिखी बढ़त, Sensex 114 अंक ऊपर, Nifty 9,100 के पार बंद

आज वीकली एक्सपायरी थी, लिहाजा काफी उतार-चढ़ाव का सेशन देखने को मिला है। निफ्टी एक वक्त बेहद मजबूती से 9150 के पार कारोबार कर रहा था हालांकि क्लोजिंग वहां से हल्का होकर 9100 के करीब ही हुई है।  वहीं निफ्टी बैंक ने दिनभर की सारी बढ़त गंवा दी और आधा फीसदी नीचे बंद हुआ है। आज निजी बैंकों और फाइनेंस शेयरों की तरफ से दबाव बना, लेकिन ऑटो, मेटल और FMCG शेयरों ने बाजार को सहारा देने का काम किया।
Nifty आज 40 अंक यानी 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 9100 के पार बंद हुआ है। ITC, HDFC Bk, TCS की तरफ से तेजी में सबसे ज्यादा योगदान रहा। सेंसेक्स आज 115 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 30,93 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि बैंक निफ्टी 105 अंक गिरकर 17,735 पर बंद हुआ है।

मिडकैप 98 अंक चढ़कर 12,763 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में खरीदारी रही। वहीं, निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में खरीदारी रही। बैंक निफ्टी के 12 में से 8 शेयरों में बिकवाली रही।

HIND ZINC Q4|चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2012 Cr से घटकर  1339 करोड़ रुपए और आय आय 5384 Cr से घटकर 4321 Cr रुपये रही है।  तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में  रिफाइंड मेटल प्रोडक्शन में 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। Q4 में कंपनी का EBITDA मार्जिन 43.8 फीसदी और EBITDA 1894 करोड़ रुपये रहा है।

CADILA HEALTH ने ELISA टेस्ट किट कोरोना कवच का पहला खेप ICMR को दे दिया है। कंपनी ने 30,000 की संख्या में ELISA किट ICMR को दिया है। 

डॉलर के मुकाबले  रुपया आज 19 पैसे मजबूत होकर 75.61 के स्तर पर बंद हुआ है। 

अच्छे नतीजों की उम्मीद में UPL ने 3 फीसदी की छलांग लगाई है। चौथी तिमाही में मुनाफा 98 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है। ऑपरेटिंग मार्जिन में भी बढ़त का अनुमान है। कल Bosch और IDFC First Bank के भी नतीजों पर रहेगी नजर।

एक्सपायरी के दिन बाजार में तेजी नजर आ रही है। निफ्टी 9100 के ऊपर दिख रहा है। बैंक शेयर भी जोश में दिख रहे हैं। निफ्टी बैंक 200 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है। उड़ानें शुरू होने की खबर से एविएशन शेयरों में पंख लग गए हैं। इकोनॉमी खुलने के चलते आज फिर  ऑटो शेयर चले हैं। अच्छे नतीजों के बाद सीमेंट शेयरों में मजबूती जारी है

शोभित अग्रवाल
शेयर बाजार विश्लेषक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here