हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में शानदार तेजी, Nifty 10,900 के ऊपर हुआ बंद

हफ्ते के आखिरी कारोबारी सेशन बाजार में जोरदार तेजी का एक्शन दिखा। निफ्टी डेढ़ परसेंट की बढ़त लेकर 10900 के पार टिकने में कामयाब रहा है जो इंडेक्स का 3.5 महीनों का उच्चतम स्तर है। निफ्टी बैंक में भी आज साढ़े तीन सौ अंकों से ज्यादा की मजबूती रही। इंडेक्स के 12 में से 11 शेयर बढ़त पर बंद हुआ। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी का रुझान रहा।

आज तेल-गैस, ऑटो, सरकारी कंपनियों की तरफ से सबसे ज्यादा एक्शन दिखा। हालांकि लगातार तेजी के बाद IT शेयर आज सुस्त रहे।
आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 41 शेयरों में खरीदारी रही जबकि सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में बढ़त हावी रही। वहीं बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में खरीदारी हावी रही। 
 
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 548.46 अंक यानी 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ 37,020.14 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 161.75 अंक यानी 1.51 फीसदी की मजबूती के साथ 10901.70 के स्तर पर बंद हुआ है।

03:20 PM
बाजार में तेजी बढ़ी है। निफ्टी 11,000 से महज 90 अंक दूर है। IT को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स में खरीदारी देखने को मिल रही है। तेल-गैस शेयरों में जोरदार खरीदारी देखी जा रही है।

03:10 PM
TDSAT से Vodafone Idea को बड़ी राहत मिली है। TDSAT ने TRAI के आदेश पर रोक लगाई है। बता दें कि  TRAI ने RedX प्रीमियम प्लान पर रोक लगाई थी।  Vodafone Idea के RedX प्लान पर रोक लगाई थी। Vodafone Idea के RedX प्लान पर रोक लगाई थी ।

02:30 PM
GNA Axles Q1। पहली तिमाही में कंपनी मुनाफे से घाटे में आई है। सालाना आधार पर कंपनी को पहली तिमाही में 18.8 करोड़ रुपये मुनाफे के मुकाबले 6.58 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। वहीं आय 258 करोड़ रुपये से घटकर 81.3 करोड़ रुपये रहा है।

02:10 PM
डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे मजबूत होकर 75.19 के मुकाबले 75.02 के स्तर पर बंद हुआ है।

02:05 PM
SHRIRAM TRANS। NBFC की जरुरत के मुताबिक बैंकों से रकम नहीं मिल पा रही है।

02:00 PM
बाजार में अच्छी मजबूती देखने को मिल रही है। निफ्टी 10800 के पार कारोबार कर रहा है। मिडकैप शेयरों में सबसे ज्यादा एक्शन देखने को मिल रहा है। HDFC TWINS , Reliance, BPCL और BPC से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है। वहीं रेल शेयररिफॉर्म की पटरी पर तेज रफ्तार से दौड़े है। TEXMACO RAIL में 17 परसेंट की तेजी, IRCON और RNVL भी सरपट दौड़े है।  स्टेशन री-डेवेलपमेंट के लिए कई कंपनियों को चुना गया है।

01:45 PM
आज YES BANK FPO का आखिरी दिन है और अब तक  FPO 0.7 गुना भरा है। FPO का रिटेल हिस्सा 0.3 गुना भरा है। Institutional हिस्सा 1.13 गुना भरा है जबकि Non Institutional Investors हिस्सा 0.23 गुना भरा है।

01:05 PM
BRITANNIA Q1। सालाना आधार पर पहली तिमाही में कंपनी का कंसो मुनाफा 248.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 542.6 करोड़ रुपये रहा है जबकि आय 2700 करोड़ रुपये से बढ़कर 3421 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इधर कंसो EBITDA 394 करोड़ रुपये से बढ़कर 717 करोड़ रुपये पर आ गई है जबकि कंसो EBITDA मार्जिन 14.6% से बढ़कर 21% पर रहा है.  

01:02 PM
निफ्टी दिन के उंचाई पर कारोबार कर रहा है और ये 10800 के पार बना हुआ है। तेल गैस , मेटल और ऑटो शेयरो ने बाजार की रौनक बढ़ाई है। निफ्टी बैंक निचले स्तरों से 150 अंक सुधरा है। मिडकैप में खरीदारी रेल और PSU शेयर चढे है। हालांकि टेक शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है।

12:18 PM
GRANULES INDIA Q1। सालाना आधार पर पहली तिमाही में कंपनी का कंसो मुनाफा 83.2 करोड़ रुपये  से बढ़कर 111  करोड़ रुपये रहा है जबकि कंसो आय 595 करोड़ रुपये  से बढ़कर 736 करोड़ रुपये पहुंच गया है । वहीं EBITDA 118.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 183.6 करोड़ रुपये हो गया है। इधर EBITDA मार्जिन 19.9% से बढ़कर 25% पर पहुंच गया है।

12:05 PM
रेल स्टेशन री-डेवेलपमेंट के लिए कई Cos चयनित किया जाएगा। RFQ के तहत कई कंपनियों का चयन होगा। आवाज़ ने पहले 26 जून को RFQ यानि Request for Qualification जारी किया गया था।  चयनित कंपनियों में Kalpataru Power का नाम आया है। 

12:00 PM
बाजार में बढ़त कायम है। निफ्टी 10800 के पार टिकने में कामयाब रहा है। आईटी शेयरों को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में नजर आ रहे है। सबसे ज्यादा तेजी मेटल शेयरों में देखने को मिल रही है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स करीब 2.20 फीसदी की बढ़त लेकर कारोबार कर रहा है जबकि ऑटो इंडेक्स 1.22 फीसदी की मजबूती के साथ नजर आ रहा है।

11:50 AM
बाजार में तेजी बढ़ी है। बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी के 50 में से 40 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है जबकि सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। इधर छोटे, मझोले शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। साथ ही मेटल, तेल-गैस शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखी जा रही है।

11:30 AM
सोने में आज छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। MCX पर सोना 49 हजार के नीचे है, वहीं कॉमेक्स पर दाम 1800 डॉलर के नीचे हैं। कोरोना की चिंता से सोने को सपोर्ट बना हुआ है लेकिन अमेरिका के अच्छे आर्थिक आंकड़ों ऊपरी स्तर पर रेजिस्टेंस दिख रहा है। हाजिर बाजार की बात करें तो सोने की डिमांड में रिकवरी देखने को मिल रही है। रिकॉर्ड तेजी के बाद सोने पर निवेशकों का भरोसा और बढ़ा है।

11:15 AM
WESTLIFE DVPT ने McDonalds ने On-the-go सर्विस लॉन्च की है।

11:00 AM
कोरोना संकट के कारण कॉटन की डिमांड पर खासा असर देखने को मिला है। हालांकि, लॉकडाउन खुलने के बाद डिमांड में रिकवरी आ रही है लेकिन घरेलू बाजार में कॉटन के दाम इंटरनेशनल मार्केट के मुकाबले काफी नीचे हैं। घरेलू बाजार में सरकारी कंपनी कॉटन कॉरपोरेशन के पास भी कॉटन का खासा स्टॉक है।

10:35 AM
बाजार में अच्छी मजबूती देखने को मिल रही है। निफ्टी 10800 के पार निकल गया है। बैंक निफ्टी में भी करीब 200 अंक की तेजी दिखा रहा है। मिडकैप में सबसे ज्यादा एक्शन देखने को मिल रहा है।  HDFC TWINS और RELIANCE से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है।

10:20 AM
आज मेटल और माइनिंग शेयर भागे है।  HINZ COPPER 8 फीसदी  उछला, है। SAIL, NMDC और MOIL में 3 से 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली। बता दें कि माइनिंग सेक्टर रिफॉर्म के ऐलान को अध्यादेश के जरिये लागू किया जा सकता है।

10:10 AM
रेलवे शेयर तेज रफ्तार में दौड़ रहे हैं। TEXMACO RAIL 17 फीसदी भागा।  तो IRCON और RNVL में 5 से 6फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला।

10:02 AM
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 4 पैसे कमजोर होकर 75.19 के मुकाबले 75.23 के स्तर पर खुला है।

10:00 AM
TATA SONS सभी कंपनियों की बिजनेस ग्रोथ पर आज मंथन करेगा। बोर्ड बैठक से पहले TATA GROUP के शेयरो में अच्छी रौनक देखने को मिल रही है।  TATA STEEL, VOLTAS, और TITAN 2 से 4 फीसदी  तक उछले  है। वहीं TRF 10 फीसदी चढ़ा है।

09:50 AM
IT शेयरों में मुनाफावसूली का दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी IT इंडेक्स 1 फीसदी फिसला है लेकिन अच्छे नतीजों के बाद HCL TECH में निचले स्तरों से रिकवरी देखने को मिली है। ये शेयर हरे निशान में आया है।

09:45 AM
FEDERAL BANK। Srinivasan को दोबारा MD, CEO बनाए जाने को RBI से मंजूरी मिली है।

09:40 AM
HCL Tech। Shiv Nadar ने चेयरमैन का पद छोड़ा है। Shiv Nadar कंपनी के MD बने रहेंगे।

09:30 AM
CADILA HEALTH। कोरोना वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल को मंजूरी मिली है।मेक्सिको में क्लीनिकल ट्रायल के लिए मंजूरी मिली है। मेक्सिको रेगुलेटर से ट्रायल को मंजूरी मिली है। PegiHepTM दवा के क्लीनिकल ट्रायल को मंजूरी मिली है।  

09:25AM
सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई है। सेंसेक्स में करीब 169 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है।  दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी  बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है जबकि बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.47  फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1  फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 188 अंक यानि 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 36,659.96 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 53 अंक यानि 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 10,792 के आसपास कारोबार कर रहा है।

सौजन्य से –
राधेश्याम चौहान रिसर्च हेड (इंदिरा सेक्युरिटी)
शोभित अग्रवाल
शेयर बाजार विश्लेषक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here