उत्तराखंड: लॉक डाउन के चलते 11 मजदूर अपनी जान को जोखिम में डाल कूदे काली नदी में।

लॉकडाउन की वजह से सीमा सील होने की वजह से कई नेपाली नागरिक उत्तराखंड में ही फंसे हुए हैं। उधर, नेपाल भी फिलहाल अपने नागरिकों को वापस नहीं आने दे रहा है। ऐसे में उत्तराखंड में फंसे नेपाली अपने देश जाने की जानलेवा कोशिश कर रहे हैं। खबर है कि नेपाल जाने की फिराक में धारचूला में 11 नेपाली मजदूरों ने छारछुम और न्याबस्ती से काली नदी में छलांग लगा दी। खबर है कि नदी में कूदे मजदूरों ने तैरकर नेपाल पहुंचने की कोशिश की। वो तो शुक्र इस बात का है कि इस दौरान एसएसबी की टीम वहां से गुजर रही थी। टीम ने सात नेपाली मजदूरों को पकड़ लिया। सातों नेपाली मजदूरों को पकड़कर एसएसबी ने थाना बलुवाकोट को सौंप दिया। हालांकि, इस दौरान नदी में कूदे चार नेपाली नदी पार कर नेपाल पहुंचने में कामयाब रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here