तेजी से बढ़ रही है, देश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या l आंकड़ा 15700 पार।

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक रविवार सुबह तक देशभर में कोरोना वायरस के कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 15,712 दर्ज किया गया है। देश में 12,974​ कोरोना वायरस के एक्टिव केस हैं। 2231 मरीज अबतक कोरोना वायरस को मात देने में सफल हुए हैं यानी ठीक हो चुके है, जबकि इस बीमारी से देश में 507 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में 3651 कुल कोरोना पॉजीटिव मामले हैं, जबकि महराष्ट्र में ही सबसे ज्यादा कोरोना से अबतक 211 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, महाराष्ट्र में 365 लोग ठीक भी हो चुके हैं। ​दूसरे नंबर पर कोरोना से प्रभावित राज्यों की सूची में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली है। यहां कोरोना मामलों की संख्या 1893 हो गई है। दिल्ली में कोरोना से अबतक 53 लोगों की मौत हो गई है जबकि 93 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके बाद देश में कोरो वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित मध्य प्रदेश है। यहां कोरोना मामलों की संख्या 1407 हो गई है। जबकि राज्य में अबतक 70 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 127 लोग ठीक हो चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here