एम्स ऋषिकेश से फिर बुरी खबर। बढ़े कोरोना के मामले।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैंl एक मरीज की तीमारदार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।एम्स के निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने मरीज की तीमारदार में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है।

इसके साथ ही एम्स में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है।
जबकि एक कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिला की ब्रेन हेमरेज के कारण मौत हो चुकी है। वहीं, प्रदेश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 61 पहुंच गई है। एक के बाद एक लगातार मामले आने से एम्स स्टाफ में हड़कंप मचा हुआ है।

27 अप्रैल को इस वार्ड में भर्ती एक महिला रोगी के तीमारदार में कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद इस वार्ड से मरीजों को शिफ्ट कर आइसोलेट किया गया था। इसके बाद इस महिला में कोरोना के लक्षण दिखने पर दो मई को इसका कोविड टेस्ट किया गया। जिसकी रिपोर्ट सोमवार रात को पॉजिटिव आई है। महिला को एम्स आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है । इसके संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है।

प्रोफेसर रविकांत ने बताया कि कोरोना संक्रमित पाई गई पौड़ी गढ़वाल निवासी एक मरीज की महिला तीमारदार का मरीज 15 से 26 अप्रैल तक एम्स के यूरोलॉजी वार्ड में भर्ती रहा। इस बीच संभवतः यह महिला तीमारदार किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आ गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here