देश की राजधानी दिल्ली में आज फूटा कोरोना बम, कुल मामले 20000 के बेहद नजदीक

देश की राजधानी दिल्ली में कोराना वायरस ने अपना आतंक इस कदर मचा रखा है कि अब हर रोज उसकी संख्या पहलो की दिनों के मुकाबले ज्यादा होते जा रही है.

आज दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए हैं बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 1295 नए कोरोना से संक्रमित मामले सामने आए हैं, और 13 मरीजों की मौत की पुष्टि इस खबर में की गई है, जिसकी वजह से दिल्ली में अब तक 473 लोग अपनी जान गवां चुके हैं, और इस वायरस से संक्रमित होकर अब कुल मामलों की संख्या 19844 हो गई है जो 20000 के बेहद नजदीक है. अफसोस की बात यह है कि अभी तक कहीं भी किसी भी प्रकार की इस बीमारी से लड़ने के लिए दवाई का अविष्कार नहीं हो पाया.

 

शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था की आज कोई यह नहीं कह सकता कि 1 महीना या 2 महीने आप लोग और लॉकडाउन  कर लो तो कोरोना चला जाएगा या ठीक हो जाएगा.

उनका कहना था कोरोना रहेगा ,अगर रहेगा तो कोरोना का इलाज करने का इंतजाम करना पड़ेगा और हमारी सरकार इस समय कोरोना के मरीजों के इलाज करने पर पूरा ध्यान दे रही है.

उन्होंने आगे कहा था कि दिल्ली में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है और हम इसे स्वीकार करते हैं, लेकिन इसमें चिंता की कोई बात नहीं है और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि “आप” की सरकार कोरोना वायरस से चार कदम आगे और हम इस महामारी से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.  हम स्थायी लॉकडाउन नहीं कर सकते.

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली का मुख्यमंत्री होने के नाते मुझे दो चीजों की चिंता है पहले अगर दिल्ली के अंदर कोरोना की वजह से मौत का आंकड़ा बढ़ने लगे और दूसरी मान लीजिए कि कोरोना के 10,000 मरीज हैं और हमारे पास 8000 बेड है, तो यह हमारे लिए चिंता का विषय है.

उनका कहना था कि दिल्ली में ज्यादातर संक्रमित मरीजों में कोरोना के हल्के  लक्षण है और वह घर पर आइसोलेशन में रहकर ही ठीक हो जा रहे हैं, इसमें किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है.

अब तक कोरोना के इलाज के लिए 6500 बेड तैयार है और 9500 बेड 1 हफ्ते के अंदर तैयार हो जाएंगे. केजरीवाल ने आगे कहा कि हम बहुत जल्द एक ऐसा ऐप लॉन्च करने जा रहे हैं जिससे दिल्ली के लोगों को कोरोना से संबंधित किस अस्पताल में कितने बेड हैं इसकी सही जानकारी उपलब्ध होगी ताकि किसी को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो. हालांकि यह बन गया है और अब इसकी टेस्टिंग चल रही है हम उसको सोमवार को लांच करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here