Corona Update – 50 लाख के पार हुई विश्व में संक्रमित मरीजो की संख्या

कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है विश्व भर में, अब तक कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या 50 लाख के पार हो गई है, और मरने वालों की संख्या सवा तीन लाख है. इसमें भारत अभी 11वें पायदान पर है. जिस तरह से रोज नए संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है उसे देखते हुए लगता है कि भारत बहुत जल्द शीर्ष 10 देशों में शुमार हो जाएगा, जो सबसे ज्यादा कोरोना महामारी से संक्रमित मरीजों की सूची है. अभी भारत से आगे ईरान है.

चिंता की बात यह है की लॉक डाउन के चौथे चरण के बाद से अलग-अलग राज्यों ने अपने यहां पर लॉक डाउन में छूट दी है और लोगों का आवागमन भी बहुत बढ़ गया है.हालांकि सरकारें अपनी अपनी तरफ से इस संक्रमण को रोकने का पूरा प्रयास कर रही है, पर आज भी आम आदमी इन नियमों का पालन करने और मास्क लगाकर बाहर निकलने को लेकर ज्यादा सचेत नहीं है. हालात अगर ऐसे ही रहे तो यह कहना मुश्किल नहीं है की हमारे यहां परिस्थिति भयानक हो सकती है.

जैसा कि एम्स अस्पताल के डायरेक्टर डाँ. रणदीप गुलेरीया पहले ही बोल चुके हैं कि जून और जुलाई कोरोना वायरस महामारी का भारत में पीक होगा.

हालांकि केंद्र सरकार और राज्य सरकारों का कहना है कि वह अपने यहां पर युद्ध स्तर की तैयारियां कर रहे हैं इस स्थिति से निपटने के लिए और लॉक डाउन को खोलने भी जरूरी है, जिससे अर्थव्यवस्था को दोबारा से सुचारू रूप से पटरी पर लाया जा सके. क्योंकि लॉक डाउन को लागू हुए लगभग 2 महीने बीत चुके हैं और ऐसे में आम आदमी का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

जहां पर कई लोगों का रोजगार चला गया,तो कई लोगों को खाना तक नहीं नसीब हो पाया और बहुत सारे लोग अब तक अपनी जान घर वापसी में जाते वक्त गवाँ चुके हैं.

हालांकि पूरे विश्व के शीर्ष देशों के अनुपात में भारत में मृत्यु दर काफी कम है पर हमारे यहां पर कोरोना वायरस से संक्रमित होते नए केसों की पहचान के लिए जांच भी काफी धीमी है.

सरकार आश्वासन दे रही है कि हमारे यहां पर जांच की गति को बढ़ाया जा रहा है, ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले दिन और ज्यादा कठिनाई भरे हो सकते हैं, जिसमें आपको ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है, अगर आप सतर्क रहेंगे तभी आप खुद को और अपने परिवार को बचा पाएंगे. क्योंकि कोरोना वायरस से सतर्कता ही बचाव है.

सबसे ज्यादा हालत अमेरिका में खराब है जहां पर  संक्रमित मरीजों  की संख्या 15 लाख पार कर चुकी हैं और मरने वालों की संख्या 94000 है.

डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के हिसाब से जाने कौन से देशों में है एक लाख से ज्यादा संक्रमित मरीज..

sourced by WHO website

और डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी किए गए एक लाख से ज्यादा संक्रमित मरीज वाले देशों में मरने वालों की संख्या का आंकड़ा….

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here