Coronavirus: देश को मिला लॉकडाउन का लाभ,मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में बोले मोदी,लॉकडाउन जारी रखना चाहते हैं कई राज्य

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. इस बैठक में पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि देश को लॉकडाउन का लाभ मिला है. पीएम ने यह भी कहा कि कोरोना वायरस प्रकोप के बीच भारत की स्थिति बाकी देशों के मुकाबले काफी बेहतर है. पीएम मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे.

 

लॉकडाउन जारी रखना चाहते हैं कई राज्य

बताया जा रहा है कि देश के कुछ राज्य लॉकडाउन को तीन मई के बाद भी जारी रखने के इच्छुक हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोरोना वायरस के मामले नियंत्रण में रहें.

बता दें कि देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब देश में संक्रमितों की संख्या 27 हजार 892 हो गई है. वहीं, अबतक 872 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 6 हजार 185 लोग ठीक भी हुए हैं. सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज और मौत के मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं.

न्यूज़ है कंफ्यूज। Use of AC at home can cause Corona Virus ? AC के इस्तेमाल से कोरोनावायरस का संबंध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here