अनलॉक-2: दिल्ली सरकार ने जारी किए नए दिशा निर्देश

दिल्ली सरकार ने अनलॉक-2 को लेकर बुधवार को अपने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं और अब  रात में लगने वाले कर्फ्यू में दिल्ली वालों और दो घंटे की अतिरिक्त छूट मिलेगी. अब रात्रि कर्फ्यू रात 10:00 बजे से शुरू होकर सुबह 5:00 बजे तक रहेगा.  जबकि पहले यह 9:00 बजे रात से शुरू होकर सुबह 6:00 बजे तक होता था।

इसके साथ ही अनलॉक-2 में दिल्ली सरकार ने सिर्फ रात्रि कर्फ्यू में ही अतिरिक्त छूट दी है. इसके अलावा मेट्रो, सिनेमा घर, स्कूल और जिम पहले की ही तरह 31 जुलाई तक बंद रहेंगे और कंटेनमेंट जोन में 31 जुलाई तक लॉकडाउन जारी रहेगा।

कंटेनमेंट जोन के आसपास के इलाके में जरूरी सेवाएं चलेंगी और बाकी अन्य सेवाएं चरणबद्ध तरीके से खोली जाएंगी।
बाकी दिल्ली में स्थिति पहले की तरह बनी रहेगी जो अनलॉक-1 में थी।

आपको बता दें दिल्ली में बीते 24 घंटे में 2442 नए मामले आने के साथ कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 90000 के करीब जा पहुंची है और दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा 2803 पहुंच गया है और 27000 के लगभग मामले अभी सक्रिय हैं।
अच्छी खबर यह है लगभग 60000 लोग कोरोना से संक्रमित होकर उसे हराकर स्वस्थ हो चुके है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here