गाजियाबाद: केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

गाजियाबाद में रविवार को एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने से फैक्ट्री में रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के अंदर रखे थिनर की वजह से आग बेकाबू हो गई. गाजियाबाद के पांडव नगर में इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में रविवार की दोपहर भयंकर आग लग गई। घटना के वक्त फैक्ट्री में 250 ड्रम थिनर रखा हुआ था। आग लगते ही थिनर की वजह से लपटें आसमान छूने लगी। गाढ़ा काला धुंआ वातावरण में छा गया।

आग लगने की सूचना फैक्ट्री के लोगों ने स्थानीय प्रशासन को दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग को काबू करने का प्रयास शुरू कर दिया है। फोम टेंडर समेत 10 दमकल वाहनों के जरिए आग बुझाने का प्रयास जारी था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here