किम जोंग का चीन के प्रति छलका प्रेम , अमेरिका की पैनी नजर

प्‍योंगयांग, एजेंसी। आठ दिन पूर्व भी किम जोंग उस समय सुर्खियों में रहे ज‍ब 20 दिनों तक अद्श्‍य रहने के बाद वह अचानक अटकलों पर विराम देते हुए प्रगट हो गए। 1 मई को उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग 20 दिन बाद पहली बार सबके सामने आए।

 

किम-जोंग-उन ने चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग को एक मौखिक संदेश भेजा है। इस संदेश में किम ने  कोरोना वायरस के प्रसार को बेहतर ढ़ग से रोकेने के लिए बीजिंग की प्रशंसा की और बधाई दी है। उत्‍तर कोरिया के नेता किम जोंग का यह बयान इसलिए भी उपयोगी है, क्‍योंकि जब अमेरिका सहित अन्‍य यूरोपीय देश कोरोना वायरस के प्रसार के लिए चीन को दोषी मान रहे हैं, ऐसे में  किम को जिनपिंग को बधाई देकर अपनी दोस्‍ती का निर्वाह किया है। इस बधाई का एक और भी संकेत है कि किम ने साफ कर दिया है कि वह संकट की घड़ी  में चीन के साथ खड़ा है।

इस वर्ष उत्‍तर कोरियाई नेता का यह दूसरा बधाई संदेश है। किम ने इसके पूर्व भी कोरोना वायरस के संबंध में चीनी राष्‍ट्रपति को संदेश भेज चुके हैं। किम ने पहला बधाई संदेश जनवरी में भेजा था। इस संदेश में भी उन्होंने वायरस के खिलाफ बीजिंग की लड़ाई के लिए अपने समर्थन को दर्शाया था। अपने मौखिक संदेश में किम जोंग उन ने चीनी राष्‍ट्रपति के अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य की कामना की है। किम ने कहा है कि शी जिनपिंग के नेतृत्‍व में पार्टी ने लगातार बड़ी सफलता हासिल की है। वह निरंतर पार्टी का विस्‍तार कर रहे हैं। उत्‍तर कोरियाई नेता ने कहा कि जिनपिंग बुद्धिमान है और उनके मार्गदर्शन में चीन अंतिम जीत हासिल करेगा

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here