Uttarakhand Lockdown 4: जानिए कौन सा जिला कौन से जोन में?

उत्तराखंड में हर किसी के मन में एक ही सवाल था कि उनका जिला कौन से जोन में आएगा?

मिली जानकारी के अनुसार! हरिद्वार जिला ग्रीन जोन में आ गया हैl हरिद्वार का आखिरी कोरोना मरीज ठीक हो गया और उसे डिस्चार्ज किया गया l जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली और लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को धन्यवाद किया l

 

मुख्य सचिव ने प्रेस वार्ता कर उत्तराखंड सहित हरिद्वार के लोगों को खुशखबरी दी है l प्रेस वार्ता कर मुख्य सचिव ने बताया कि लॉक डाउन 4 में केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को जोन चिन्हित करने का अधिकार दिया गया थाl

मुख्य सचिव ने टोटल एक्टिवेट क्षेत्र जनसंख्या के साथ 7 दिन में डबलिंग रेट और मृत्यु दर और टेस्टिंग के आंकड़ों के आधार पर जोन तय किए l

कंटेनमेंट ज़ोन में नियमों को और सख्त किया जाएगा l बताया गया कि 6 पैमानों के आधार पर जोन तय किए गए l उत्तराखंड में 93 मामले सामने आए हैं l जिनमें से 50 से ज्यादा मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं l राज्य में कोरोना से एक मौत हुई हैl

Orange Zone जिले

अल्मोड़ा, देहरादून, नैनीताल ,पौड़ी गढ़वाल, उधम सिंह नगर, उत्तरकाशी,

Green Zone जिले

टिहरी ,हरिद्वार, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग, चंपावत l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here