इन 7 small-cap firms में प्रोमोटर्स ने बढ़ाई हिस्सेदारी, 3 महीनें में 25% से 85% तक चढ़े शेयर

जब कोई प्रोमोटर अपनी ही कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाता है तो यह एक सकारात्मक कदम होता है और माना जाता है कि प्रोमोटर कंपनी के भविष्य को लेकर आश्वस्त है। मार्च तिमाही में स्मॉल कैप स्पेस के 8 स्टॉक्स में प्रोमोटर्स ने 5 प्रतिशत तक अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। इसके बाद इनमें से 7 स्टॉक्स में पिछले 3 महीनों में 25 से लेकर 85 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है।

ये हैं वे 7 स्टॉक्स जो पिछले 3 महीनों में 25 प्रतिशत से 86 प्रतिशत तक चढ़े हैं।

RattanIndia Power
ये स्टॉक अप्रैल-जून के बीच 86 प्रतिशत चढ़ा है। दिसंबर 2019 में इसमें प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी 34.34 प्रतिशत थी जिसे प्रमोटर्स ने मार्च 2020 में बढ़ाकर 39.33 प्रतिशत कर लिया था। तिमाही आधार पर प्रोमोटर की हिस्सेदारी में 14.53 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली।

NCC
ये स्टॉक अप्रैल-जून के बीच 70 प्रतिशत चढ़ा है। दिसंबर 2019 में इसमें प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी 18.11 प्रतिशत थी जिसे प्रोमोटर्स ने बढ़ाकर मार्च 2020 में 19.57 प्रतिशत कर लिया था। तिमाही आधार पर प्रोमोटर की हिस्सेदारी में 8.06 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली।

JBM Auto
ये स्टॉक अप्रैल-जून के बीच 67 प्रतिशत चढ़ा है। दिसंबर 2019 में इसमें प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी 61.96 प्रतिशत थी जिसे मार्च 2020 में प्रोमोटर ने बढ़ाकर 67.46 प्रतिशत कर लिया था। तिमाही आधार पर प्रोमोटर की हिस्सेदारी में 8.88 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली।

Jammu & Kashmir Bank
ये स्टॉक अप्रैल-जून के बीच 60 प्रतिशत चढ़ा है। दिसंबर 2019 में इसमें प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी 59.23 प्रतिशत थी जिसे मार्च 2020 में बढ़ाकर 68.18 प्रतिशत कर लिया था। तिमाही आधार पर प्रोमोटर की हिस्सेदारी में 15.11 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली।

Welspun Enterprises
ये स्टॉक अप्रैल-जून के बीच 60 प्रतिशत चढ़ा है। दिसंबर 2019 में इसमें प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी 47.30 प्रतिशत थी जबकि मार्च 2020 में प्रमोटर्स ने इसमें हिस्सेदारी 50.33 प्रतिशत तक बढ़ाई थी। तिमाही आधार पर प्रोमोटर की हिस्सेदारी में 6.41 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली।

Tata Chemicals
ये स्टॉक अप्रैल-जून के बीच 42 प्रतिशत चढ़ा है। दिसंबर 2019 में इसमें प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी 31.08 प्रतिशत थी जिसे प्रोमोटर्स ने बढ़ाकर मार्च 2020 में 34.59 प्रतिशत कर  लिया था। तिमाही आधार पर प्रोमोटर की हिस्सेदारी में 11.29 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली।

HSIL
ये स्टॉक अप्रैल-जून के बीच 26 प्रतिशत चढ़ा है। दिसंबर 2019 में इसमें प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी 49.34 प्रतिशत थी जिसे प्रोमोटर्स ने बढ़ाकर मार्च 2020 में 53.91 प्रतिशत कर लिया था। तिमाही आधार पर प्रोमोटर की हिस्सेदारी में 9.26 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली।

शोभित अग्रवाल
शेयर बाजार विश्लेषक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here